कर्नाटक के चिंतापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मनीकांत राठौर के खिलाफ केस दर्ज कराने कांग्रेसी पहुंचे काशीपुर कोतवाली

0
614

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर कोतवाली पहुंचेर कर्नाटक के चिंतापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मनीकांत राठौर के खिलाफ केस दर्ज करेन की मांग की।

कांग्रेसियों ने बताया कि कर्नाटक की चिन्तापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनीकांत राठौर द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी धर्मपत्नी एवं सम्पूर्ण परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है । आक्रोशित कांग्रेस जनों ने कोतवाली प्रभारी को कर्नाटक प्रदेश से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ तहरीर सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सम्मानित, वरिष्ठ दलित नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मनीकांत राठौर के इस दुर्व्यवहार से कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता आहत है। अतः भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कर्नाटक प्रदेश के चिंतापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनीकांत राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

तहरीर सौंपने वालों में पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चौहान, इंदुमान, विमल गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, रोशनी बेगम, राजू छीना, फिरोज हुसैन, सारिम सैफी, नौशाद पार्षद, हनीफ गुड्डू, इंदर सिंह एडवोकेट, सुभाष पाल, राजेश शर्मा एडवोकेट, विकास कौशिक, नितिन कौशिक, जफर मुन्ना आदि तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here