काशीपुर : कांस्टेबल के साथ मारपीट कर राइफल लूटने वाला लुटेरा रहमान अल्लीखां से गिरफ्तार

1
724

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बीती रात्रि में गश्त के दौरान बदमाशों से भूतपुरी चौक जिला बिजनौर हुई मुठभेड़ में यूपी पुलिस का कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए काशीपुर में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना को अंजाम देने वाले काशीपुर के दो आरोपियों में से एक को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है।

बता दें कि मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला ललित पुत्र सुभाष कुमार वर्ष 2019 में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में तैनात था। बीती रात करीब एक बजे थाना क्षेत्र से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित भूतपुरी चौराहे के पास रुद्रपुर से लाया जा रहा मैली से भरा ट्रक सड़क पर फंसा था। मैली सड़क पर फैली हुई थी। जिसको हटवाने के लिए ट्रक चालक द्वारा जेसीबी मंगवाई गई थी। इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार काशीपुर के मौहल्ला अल्ली खां निवासी रहमान पुत्र जीशान और उसका साथी विजयनगर नई बस्ती, काशीपुर निवासी हैदर पुत्र सरताज मैली को लेकर ट्रक चालक से भिड़कर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। इसी बीच वहां पर गश्त के दौरान निकल रहे कांस्टेबल ललित पुत्र सुभाष कुमार और उनके होमगार्ड भीम सिंह से उक्त दोनों युवक भिड़ गए और तमंचे के बल पर कांस्टेबल ललित को बुरी तरह मारपीट कर घायल करके उसकी इंसास रायफल छीनकर मौके से फरार हो गए। उक्त मामले में थाना अफजलगढ़ की पुलिस ने धारा 307/394/333/353 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार कराने के बाद बुधवार सुबह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, बुधवार रात्रि को एसपी ग्रामीण रामअर्ज भी घायल कांस्टेबल के स्वास्थ्य का हाल जानने काशीपुर पहुंचे।

इस दौरान बिजनौर पुलिस को बदमाशों के काशीपुर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। जिस पर बिजनौर पुलिस ने ऊधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क साधा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा एसओजी काशीपुर को इस मामले में लगाया गया। काशीपुर पुलिस और एसओजी द्वारा बुधवार देर शाम संयुक्त कार्यवाही के बाद रहमान पुत्र जीशान निवासी मौहल्ला अल्ली खां को मुखबिर की सूचना के आधार पर मौहल्ला अल्ली खां स्थित लल्ला धोबी वाली गली के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर छीनी गई इंसास रायफल तथा घटना में प्रयोग बाइक अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से बरामद की गई। जबकि, उसका साथी हैदर पुत्र सरताज निवासी विजयनगर, नई बस्ती, काशीपुर इंसास रायफल की मैग्जीन मय 20 कारतूस लेकर फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी आदि के कई मामले उत्तराखंड में दर्ज हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई रविन्द्र सिंह, कां. गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय दीवान बोरा तथा अफजलगढ़ थाना पुलिस के कर्मचारी भी शामिल थे।

1 COMMENT

  1. Hey I am so glad I found your blog page, I really found you by mistake, while I was searching on Askjeeve for something else, Nonetheless I am here now and would just like
    to say thanks a lot for a tremendous post and a all round entertaining blog (I also love the
    theme/design), I don’t have time to go through it all at the moment but
    I have bookmarked it and also added your RSS feeds, so when I have time I
    will be back to read a lot more, Please do keep up the great work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here