कॉर्बेट घूमने आये पर्यटकों की कार का शीशा तोड़कर चुराये लैपटॉप, पर्स, ज्वैलरी और नकदी

0
1046
सांकेतिक तस्वीर

रामनगर (महानाद) : हिमाचल के सोलन से कॉर्बेट पार्क घूने आये पर्यटकों की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने लैपटॉप, पर्स, ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली।

सोलिटियर स्पार्क, सर्कुलर रोड, सोलन, हिमाचल निवासी वासु आहूजा पुत्र राजीव आहूजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 9.2.2024 को वह अपनी मम्मी और बहन के साथ धनगढ़ी गेट से अन्दर घूमने के लिए गये थे। उन्होंने अपनी गाड़ी को गेट के सामने पार्क किया था। जब वह घूमकर वापिस आये तो उनकी गाड़ी का बांये तरफ का पिछला शीशा टूटा हुआ था। वहाँ पर खड़े लोगों ने बताया कि यहाँ पर एक इनोवा कार खड़ी थी जिसका नं. यूपी 32 आईटी 8134 है, शायद वे ही उनकी कार शीशा तोड़ कर उनकी बहन का लैपटॉप, मम्मी का हरे रंग का हैंडबैग जिसमें लगभग 20,000 रुपये, एक गिन्नी की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, आधार कार्ड तथा एटीएम कार्ड चुरा कर ले गये हैं।

वासु आहूजा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379, 427 आईपी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई राजवीर सिंह नेगी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here