काशीपुर/देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज उत्तराखंड में 3295 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आज 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं आज विभिन्न अस्पतालों से 2067 लोग डिस्चार्ज किए गए।
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18196 हो गई है। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7,444 हो गई है।
अजा आज देहरादून में 987, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, उधम सिंह नगर में 568, अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, पौड़ी गढ़वाल में 279, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी गढ़वाल में 65 तथा उत्तरकाशी में 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं, आज काशीपुर में 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। काशीपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 679 हो गई है।
उधर, कोरोना नोडल अधिकारी काशीपुर डॉ. अमरजीत साहनी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें। अपने हाथों को लगातार धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट करायें।