नशे पर कड़ा प्रहार, 1 किलो 104 ग्राम चरस के साथ दमुवाढुंगा के 2 युवक गिरफ्तार

0
190

हल्द्वानी (महानाद) : काठगोदाम पुलिस ने नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए मोटर साइकिल से नशे की तस्करी कर रहे दमुवाढुंगा के 2 युवकों को 1.104 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए हैं। उक्त निर्देश के क्रम में उनके (प्रकाश चन्द्र) व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण व थाानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिह बिष्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्धप्रभावी कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान दिनांक 10.12.2024 को अभियुक्त पवन कुमार के कब्जे से बरामद 650 ग्राम अवैध चरस व नितेश कुमार के कब्जे से 454 ग्राम अवैध चरस, कुल 1.104 किग्रा अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार कर बाइक को सीज कर दिया गया।

उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अआगे की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी-
1- पवन कुमार (23 वर्ष) पुत्र दीवान राम निवासी निकट हरदा चौराहा, जवाहरज्योति, दमुवाढुंगा, काठगोदाम, नैनीताल।
2- नितेश कुमार (25 वर्ष) पुत्र रघु कुमार आर्या निवासी तल्ला प्लॉट, गुरुदेव कॉलोनी, दमुवाढुंगा, काठगोदाम, नैनीताल।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट, एसआई मनोज कुमार तथा कां. भुवन चन्द्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here