खौफनाक : नाबालिग बहन ने अपने छोटे भाई की हत्याकर गड्डे में दबाया

0
1030

हरिद्वार (महानाद) : 6 फरवरी से लापता कुलवीर की हत्या का खुलासा कर दिया। कुलवीर की हत्या मृतक की नाबालिग सगी बहन, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त ने मिलकर की थी।

एसपी क्राइम रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार जिले के ढाढेकी गांव का कुलवीर (17 वर्ष) पुत्र सेठपाल विगत 6 फरवरी से लापता था। जांच के दौरान पता चला कि गायब हुए कुलवीर की नाालिग बहन का गांव के राहुल पुत्र मदन सिंह के साथ प्रेम संबंध था और कुलवीर उनकी राह में रोड़ा बन रहा था। उसने अपनी बहन पर बंदिश लगा रखी थी जिस कारण उनका मिलना-जुलना बंद हो गया था। जिस पर युवती ने अपने प्रेमी राहुल और उसके दोस्त कृष्णा पुत्र जसवीर के साथ मिलकर कुलवीर को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

योजना के मुताबिक युवती ने 6 फरवरी को अपने पूरे परिवार को दूध में नींद की गोलियां देकर बेहोश कर दिया। सबके गहरी नींद में सोने के बाद उन्होंने रस्सी से गला दबाकर कुलवीर की हत्या कर दी और उसके शव को राहुल के नवनिर्मित घेर में गड्ढा खोदकर जमीन में दफना दिया। परिवार के बाकी सदस्य जब सोकर उठे तो वे नशे की स्थिति में थे लेकिन कुलवीर घर से गायब था। किशोरी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खाई थी। कुलवीर के गायब होने के तार घर से जुड़े मिलने पर पुलिस ने उसकी बहन से पूछताछ की। जिसके बाद उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि उसके भाई को उसके प्रेम-संबंध के बारे में पता चल गया था। जिससे नाराज होकर उसके भाई ने उसके साथ मारपीट भी की थी।

पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसे जुवेनाइल बोर्ड में पेश कर दिया।