विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : प्रेमदीप होटल के पास एनडीपीए एक्ट का अभियुक्त पुलिसकर्मियों को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया।
अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई दयान दत्त ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी शहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, पोस्ट पखनपुर, नगीना जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को आज सुबह कां. महेश प्रसाद, सूरजनाथ व चालक प्रमोद ध्यानी के साथ वाहन सं. यूके07 जीए 2770 द्वारा थाना भतौरजाखान, जनपद अल्मोडा से पेशी हेतु बिजनौर ले जा रहे थे। आज सुबह करीब 04.30 बजे जब होटल प्रेमदीप, काशीपुर के पास पहुँचे तो अभियुक्त ने कहा कि मुझे लैट्रिन/ पेशाब करना है जिस कारण अभियुक्त को जैसे ही कर्मचारी द्वारा गाड़ी से नीचे उतारा तो अभियुक्त शहनवाज कां. महेश प्रसाद व सूरज नाथ को धक्का देकर मय हथकड़ी मय रस्सा के भाग गया। काफी दूर तक अभियुक्त का पीछा किया गया, किन्तु अत्यधिक बारिश व झाड़ियां होने के कारण अभियुक्त शहनवाज फरार हो गया।
पुलिस ने एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।