करंट की चपेट में आकर टस्कर हाथी की दर्दनाक मौत

0
158

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक बगीचे में घुसे अस्कर हाथी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

ग्राम गौजानी स्थित एक बगीचे में रोशनी के लिए बल्ब लगाया गया था। जिसको काॅर्बेट पार्क क्षेत्र से आए टस्कर हाथी ने तोड़ने का प्रयास किया जिससे बिजली का तार टूट कर हाथी की सूंड में चिपक गया जिसके चलते हैं उसको करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा अधिकारी मौके पर पहुंचे। पार्क अधिकारियों का कहना है कि हाथी का पोस्टमार्टम होने के बाद ही उसकी मौत की सही जानकारी मिल पाएगी।

वहीं ग्रामवासियों का कहना है कि इस प्रकार हाथी के द्वारा हमारी कई एकड़ फसलों को करीब 1 माह से नुकसान पहुंचा बर्बाद कर दिया गया है।
यदि पार्क प्रशासन समय रहते कोई व्यवस्था कर देता तो एक बेजुबान हाथी की मौत नहीं हो पाती। ग्रामीणों द्वारा लगातार पार्क प्रशासन से वार्ता की गई थी। परंतु अधिकारियों ने उनकी बातों को दरकिनार कर दिया था। जिसके फलस्वरुप एक बेजुबान हाथी की दर्दनाक मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here