विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक सिलेंडर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उसके पास से चोरी के 7 गैस सिलेण्डर, 1 मोबाइल फोन व 1 रमपुरिया चाकू बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि विगत कई दिनों से कुण्डेश्वरी क्षेत्रार्न्गत ग्राम गुलजारपुर में घरों के अंदर से गैस सिलेण्डरों की चोरी की घटनायें घटित हो रही थीं। जिस सम्बन्ध में कल दिनांक 27.06.2024 को थाना काशीपुर में सतनाम सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गुलजारपुर, काशीपुर की तहरीर के आधार पर धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
मामले का संज्ञान लेते हुये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह द्वारा चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी एसआई राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के साथ-साथ सुरागरसी व पतारसी की कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 28.06.2024 की सुबह-सुबह उक्त पुलिस टीम जब कुंडेश्वरी-ढकिया रोड पर पथरी मंदिर के पास पुलिया पर चेकिंग कर रही थी तभी ढकिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह रुकने के बजाय भगाने का प्रयास करने लगा।ै उसे भगाने का मौका दिए बिना पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से गुलजारपुर क्षेत्र से चोरी किया गया एक इंडेन कंपनी का सिलेंडर तथा थाना बाजपुर क्षेत्र से चोरी किया गया 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए शातिर अभियुक्त बब्बू सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रह्मनगर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर से पूछताछ के पश्चात अपने द्वारा गुलजारपुर व बाजपुर क्षेत्र से चोरी किए गए 6 अन्य सिलेंडर बरामद कराए गए।
अभियुक्त के कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व एक रमपुरिया चाकू भी बरामद हुआ जिसे अभियुक्त द्वारा चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये रखा जाना बताया गया। जिस सम्बन्ध में उसके विरुद्ध धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिये वह रात्रि में अकेले जाकर चोरी करता है।
पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोश कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, संतोष देवरानी, हे.कां. किशोर कुमार, कां. मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल, जगदीश पपनै, जगदीश प्रसाद तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।