काशीपुर रेलवे स्टेशन पर मिला एक व्यक्ति का शव, मची सनसनी

0
1210

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने शिनाख्त के लिए जानकारी जुटाई तो मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने शव को देखकर बताया कि वह उसका भाई चन्दन सिंह है। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने शव स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर किनारे पर लगी ग्रिल के साथ एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। देखते ही देखते शव के आसपास भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ में से हीकिसी ने इसकीसूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी जिस पर टीम ने मौके पर मौजूद राजेंद्र सिंह से शव की शिनाख्त की तो उसने बताया कि उक्त शव उसके भाई चंदन सिंह पुत्र पान सिंह उम्र 47 वर्ष का है जो कि अक्सर नशे की हालत में घूमता रहता है।

वहीं, आरपीएफ की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।