रेलवे स्टेशन के पास मिला व्यक्ति का शव, मची सनसनी

0
345

हरिद्वार (महानाद) : लक्सर में एक व्यक्ति का शव मिलने सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान राजेश पुत्र ओटा (42 वर्ष) निवासी ग्राम गोवर्धनपुर के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 9 बजे राहुल नाम के एक व्यक्ति ने 112 पर कॉल कर जानकारी दी कि लक्सर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली में तैनात एएसआई रंजीत नौटियाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया मृतक की मौत का कारण गंभीर बीमारी लग रहा है।

परिजनों का कहना है कि राजेश (मृतक) काफी समय से बीमार चल रहा था, जो अपनी बहन के यहां पानीपत में रहता था। उन्होंने कहा कि वह पानीपत से घर आ रहा था।

वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रोथांन ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here