जसपुर (महानाद) : विगत 7 दिनों से लापता व्यकित का सड़ा गला शव लपकना नदी से बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि कल रविवार को गांव खेड़ा, लक्ष्मीपुर निवासी ग्रामीणों ने 112 पर गांव के पास बह रही लपकना नदी में किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा शव बुरी तरह से खराब हो चुका था। पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान कराई। शव की पहचान 40 वर्षीय कामरान पुत्र मौ. अमीन निवासी मौहल्ला जुलाहान, जसपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। वह एक सप्ताह से घर से लापता था। उसके परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मृतक के भाई फिरोज ने बताया कि वह अपने भाई को ईद से पहले नशा मुक्ति केंद्र से लेकर आया था। कुछ लोगों ने दो दिन पहले उसे नगर में देख जाने की बात कही थी। इसलिए उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। मृतक अविवाहित था।