होटल में मिला हल्द्वानी निवासी युवती का शव, मचा हड़कंप

6
788

लालकुआं (महानाद) : नगर के उक होटल में हल्द्वानी की युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची लालकुआं और हल्द्वानी पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि रामपुर रोड, वार्ड नंबर 7, हल्द्वानी निवासी याशिका (30 वर्ष) 7 अक्टूबर की सुबह 11ः45 बजे स्कूटी द्वारा लालकुआं के होटल में पहुंची और एक कमरा बुक कराया। युवती ने होटल के कर्मियों से कहा कि उसका नवरात्रि का व्रत है इसलिए उसे डिस्टर्ब ना किया जाए, वह आराम कर रही है और सुबह को दिल्ली जाएगी।

सुबह को होटल कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला। होटलकर्मी कमरे का दरवाजा खोलने के प्रयास ही कर रहे थे कि इतने में युवती की लोकेशन देखकर उसके परिजन एवं हल्द्वानी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो याशिका का शव बाथरूम में बरामद हुआ।

इसके बाद लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. लव पांडे तथा फोरेंसिक टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरु की।

याशिका के परिजनों ने बताया कि युवती 7 अक्टूबर को तड़के घर से निकली थी जिसकी ढूंढ खोज की जा रही थी। उन्होंने उसके लावता होने की सूचना हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश को दी, जिसके बाद विधायक ने कोतवाली पुलिस को उक्त युवती का नंबर सर्विलेंस में लगाने के निर्देश दिए थे। लोकेशन के आधार पर ही पुलिस युवती तक पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here