काशीपुर : रेलवे लाइन के पास से बरामद हुआ दो दिन से लापता युवक का शव

0
456

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दो दिन से लापता युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे से बरामद हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि आज सुबह किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कुमाऊं कॉलोनी के पास स्थित रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा प्रतापपुर चौकी इंचार्ज कपिल कंबोज व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लोगों ने शव की शिनाख्त रवि (21 वर्ष) पुत्र स्वराज सिंह निवासी कुमाऊं कॉलोनी के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक शनिवार को घर से निकला था। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। चौकी प्रभारी कपिल कंबोज ने बताया कि युवक शनिवार की शाम किसी से फोन पर बात कर रहा था। जिसके बाद उसने अपना फोन जमीन पर पटक दिया और घर से कहीं चला गया। जिससे युवक के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here