काशीपुर : रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव

0
961

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेलवे ट्रेक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि रेल विभाग के की-मैन ने आईटीआई थाना पुलिस को कचनाल गोसाई में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसआई प्रदीप भट्ट ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में एक शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। मृतक की उम्र 30-32 साल बताई जा रही है।