काशीपुर : गड्डा कालोनी के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, मची सनसनी

0
530

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतक की पहचान पीपलसाना निवासी सुनील के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

मिलीजानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 7.30 बजे पुलिस को गड्डा कालोनी स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं मृतक की पहचान थाना भोजपुर, पीपलसाना के ग्राम अक्का शाहपुर निवासी सुनील (21 वर्ष) पुत्र होरी सिंह के रूप में हुई है।