दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत, मचा कोहराम…

0
90

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर काठगोदाम नैनीताल मार्ग से आ रही है। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक दोस्त बताए जा रहे है। जवान बेटों की मौत की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दो युवक नैनीताल मार्ग पर जोलीकोर्ट की तरफ जा रहे थे कि इस दौरान बैंड पर नैनीताल की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी से उनकी स्कूटी टकरा गई। हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पिकअप वाहन के अंदर फंस गए थे, घटना के बाद युवकों को वाहन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।साथ ही वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतकों पहचान यश बिष्ट और सुमंत जोशी निवासी दमुआढुंगा काठगोदाम थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 22 साल के आसपास बताई जा रही। वहीं घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here