कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या

0
786

देहरादून (महानाद) : बिंदाल चौकी क्षेत्र में एक हार्डवेयर व्यापारी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम आज ( बुधवार को ) किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद की है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

मामले की जानकारी देते हुए बिंदाल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह, कुम्हार मंडी निवासी व्यापारी परवीन गिरोटी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार कर अपनी जान ले है।

बता दें कि परवीन की धामावाला क्षेत्र के गीता भवन के पास हार्डवेयर की दुकान है। जानकारी के अनुसार परवीन केऊपर दो करोड़ रुपये से ऊपर का कर्ज हो गया था जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। घटना के समय परवीन की पत्नी, बेटा और सास घर में मौजूद थे। सभी लोग अपने कामकाज में लगे हुए थे। इस बीच परवीन ने अपने कमरे जाकर यह कदम उठा लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गये। शादी के बाद से परवीन ससुराल में ही रह रहे थे।