दीपक बाली ने जूस काॅर्नर स्वामी को गुलदस्ता देकर किया सम्मान, फिर काटा रिबन

0
242

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आपने ये तो आमतौर पर देखा होगा कि जब नेताजी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो लोग फूलों के गुलदस्ते देकर उनका सम्मान करते हैं। लेकिन नेताजी खुद गुलदस्ता लेकर जाएं और बुलाने वालों का सम्मान करें, यह शायद ही पहली बार देखा या सुना हो।

जी हां ऐसी अनूठी मिसाल कायम की है आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने। हुआ यूं कि दो युवकों ने मिलकर बांसफोडान पुलिस चैकी के पास एक जूस काॅर्नर खोला है। युवक गरीब परिवारों के हैं जिन्होंने संकोच करते-करते आप नेता दीपक बाली से जूस काॅर्नर का उद्घाटन करने का अनुरोध किया। क्योंकि आमंत्रित करने वाले आम नागरिक थे। इसलिए बाली ने उद्घाटन करने की न सिर्फ सहर्ष स्वीकृति दे दी अपितु उनके कारोबार की बरकत की दुआ करते हुए वह उनका सम्मान और हौसला बढ़ाने के लिए खुद गुलदस्ता लेकर पहुंच गए और उद्घाटन से पूर्व मौहम्मद तसलीम व मौहम्मद रईस नामक दोनों युवकों को जब गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तो देखने वाले भी आश्चर्यचकित रह गए और उनके मुंह से बरबस ही निकल पड़ा कि नेता हो तो ऐसा हो।

इस अवसर पर मौहम्मद कमर एडवोकेट, हाजी मुंशी रहीस अहमद, अनिल चैहान, दिलीप कुमार वर्मा, सराजू, अमन बाली, हाजी अब्दुल कय्यूम, आकाश मोहन दीक्षित, मुकेश चावला, मौहम्मद अरमान, आसिम अहमद, शाह नवाज सिद्दीकी, मुमताज मंसूरी सहित दर्जनों लोग मौजद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here