सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): 15 दिन पहले गायब हुई डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर को पुलिस ने भगतपुर जिला मुरादाबाद के एक मंदिर से सकुशल बरामद कर लिया।
आपको बता दें कि भरतपुरी, रामनगर निवासी नीलाम्बर पुनेठा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी 35 वर्षीय पुत्री ऋचा पुनेठा विगत 2 सितंबर 2023 को घर से डिग्री कालेज, रामनगर ड्यूटी पर जाने की बात कहकर गई थी लेकिन फिर वापिस नहीं आई।
नीलांबर पुनेठा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 7 सितंबर को धारा 365 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा ऋचा पुनेठा की तलाश हेतु एसआई नीतू सिंह, कां. विपिन शर्मा तथा संजय दोसाद की एक टीम का गठन किया। उक्त टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी, मोबाइल सर्विलांस, गुमशुदा के खातों की निगरानी, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन आदि करते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु काफी प्रयास किये गये। इसी क्रम में उक्त गुमशुदा द्वारा काशीपुर क्षेत्र में एटीएम से धनराशि निकासी की जानकारी प्राप्त हुयी, उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा ऋचा पुनेठा को ग्राम वीरपुर, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद स्थित शिव मन्दिर से बरामद कर सकुशल उनके पिता नीलाम्बर पुनेठा के सुपुर्द किया गया।
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला अवसाद के चलते घर से चली गई थी। उसे सकुशल बरामद कर उसके पिता के हवाले कर दिया गया है।
बता दें कि मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली ऋचा पुनेठा रामनगर डिग्री कॉलेज में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर हैं। वह अविवाहित हैं तथा रामनगर में किराये के घर में रहती हैं।