देहरादून: इस मंदिर से चोरी करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार…

0
394

डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने लच्छीवाला में लच्छेश्वर मंदिर से चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना डोईवाला पर बुधवार को श्री लच्छेश्वर शिव मन्दिर लच्छीवाला की अध्यक्ष मधु पोरेल ने थाना डोईवाला पर तहरीर दी कि दिनांक मंगलवार की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा लच्छीवाला मे लच्छेश्वर मन्दिर मे घुसकर मन्दिर की जाली काटकर दान पात्र मे रखी धनराशी चोरी कर ली गई है।

जिस पर मु0अ0स0 387/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी पंकज कुमार से चोरी गयी धनराशि कुल 4159/-रू0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गिऱफ्तार आरोपी का विवरण
पंकज कुमार (30) पुत्र सूरत राम निवासी कैन्टर बरी स्कूल के पास लच्छीवाला थाना डोईवाला।