देहरादून : डॉ० पसबोला बने सर्टिफाइड मर्म चिकित्सक

0
587

देहरादून (महानाद): गुरुकृपा नेचुरोपैथी सेन्टर, पुणे, महाराष्ट्र से पांच दिवसीय गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ. डीसी पसबोला सर्टिफाइड मर्म चिकित्सक बन गये हैं।

आपको बता दें कि गुरुकृपा नेचुरोपैथी सेन्टर, पुणे, महाराष्ट्र (सदगुरु चरण चेरिटेबल ट्रस्ट, अम्बेगांव, महाराष्ट्र द्वारा संचालित) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय ऑनलाइन मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून, उत्तराखंड से डॉ. डीसी पसबोला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

उकत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 24-07-2023 से 28-07-2023 तक चला। प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. एमएस घुले कोर्स इंस्ट्रक्टर द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. घुले द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से बड़े ही रोचक एवं प्रभावी तरीके से मर्म चिकित्सा जैसे क्लिष्ट विषय को आसान बनाकर लाइव प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से 107 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here