spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

देहरादून-हरिद्वार पुलिस ने मिलकर किया बदमाश फरमान का एनकाउंटर

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार में हुए एनकाउंटर के बाद शातिर बदमाश फरमान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गये।

घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है

आपको बता दें कि दिनांक 7/8.12.24 रात्रि के लगभग 1 बजे देहरादून पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाश व संदिग्ध आई 10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था तथा थाना बहादराबाद पुलिस को उक्त गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी गई।

सूचना पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद, हरिद्वार पुलिस द्वारा चेकिंग में रोकने का प्रयास किया गया तो आई 10 गाड़ी बड़ेरी की ओर भागी जिसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया। आई 10 कार में सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड़, सहारनपुर के पैर में गोली लग गई जबकि 2 बदमाश गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल, हरिद्वार भेजा गया है।

घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त आई 20 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए हैं। घायल बदमाश रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था, जिसको दून पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। बदमाश फरमान की तलाशी लेने पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles