देहरादून : महिला एक दावेदार दो, वर्चस्व की जंग में दो की हत्या

0
349

देहरादून (महानाद) : महिला पर वर्चस्व की जंग में दो हत्या हो गई। एक दावेदार ने खाना बनाने वाले तवे से ताबड़तोड़ वार कर एक महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी। मृतक महिला-पुरुष पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ पटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी रहते थे। बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। दोनों में आपस में इस बात की लड़ाई होती थी कि सपना ने उससे शादी की है।

शुक्रवार की रात को हरिद्वारी और बबलू ने शराब पी और फिर दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया। हरद्वारी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और सपना और बबलू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों के चेहरे को इस कदर कुचला गया कि पहचानना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टर्माटम के लिए मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हरिद्वारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here