देहरादूनः इन 7 दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश , दो दरोगा निलंबित…

0
236

उत्तराखंड में पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून के सात दरोगाओं पर गाज गिर सकती है। इतना ही नहीं एडीजी कानून व्यवस्था डा. वी मुरुगेशन ने जिले के दो दरोगाओं को निलंबित भी कर दिया है। मामला धोखाधड़ी के मुकदमों की विवेचना में लापरवाही से जुड़ा बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एडीजी को देहरादून में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा में कई दारोगा की लापरवाही मिली है। उन्होंने पाया कि मुकदमा दर्ज करने में जानबूझकर बड़ी धाराएं नहीं लगाईं गईं और न ही कंपनी के खाते फ्रीज किए गए। जिसपर जनपद में जांच- विवेचना में लापरवाही बरतने वाले 07 दरोगाओं के खिलाफ उच्च अधिकारियो के आदेश पर जांच फ़ाइल खोली गई है।

बताया जा रहा है कि दरोगाओं ने मामले में आरोपितों से पूछताछ तक करने की जहमत नहीं उठाई है। ऐसे में इसे घोर लापरवाही मानते हुए राजपुर थाने के दारोगा विनोद गोला और पटेलनगर थाने के दारोगा सुखबीर सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही सात दरोगाओं पर जांच बैठा दी गई है।

इनके खिलाफ होगी जांच

उप निरीक्षक मनवर सिंह,

उप निरीक्षक विनोद कुमार

उपनिरीक्षक डी0एन0 पुरोहित

उपनिरीक्षक कविंद्र राणा

उपनिरीक्षक नरेंद्र पुरी

उप निरीक्षक संदीप कुमार

उप निरीक्षक शोएब अली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here