देहरादून एसएसपी ने दारोगा और इंस्पेक्टरों के किए बंपर तबादले, देखें लिस्ट…

0
261

Dehradun News: एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर प्रभार संभालते ही फुल एक्शन में है। उन्होंने देर रात कई चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर कर दिया है। SSP ने जिले में तैनात 29 दारोगा व इंस्पेक्टर के बंपर तबादले (Transfer to Uttarakhand Police) के आदेश जारी किए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसएसपी के आदेश के मुताबिक 16 सब-इंस्पेक्टर (Uttarakhand Police Sub Inspector) को वर्तमान तैनाती से नए जगहों में स्थानांतरण कर नई तैनाती दी गई है। जबकि 13 इंस्पेक्टरों (Uttarakhand Police Inspector Transfer) को नए थाना कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं।

उप निरीक्षक नवीन जूराल को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर बनाया गया। लोकेंद्र बहुगुणा को पुलिस कार्यालय से हटाकर चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर बनाया गया। बलदेव सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर बनाया गया। सुभाष ज़ख्मोला को पुलिस लाइन से हटाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर बनाया गया। पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी हरबर्टपुर से हटाकर चौकी प्रभारी जोगीवाला बनाया गया।

उप निरीक्षक नरेंद्र पुरी को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला से हटाकर चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेल नगर बनाया गया। मयंक तिवारी को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी सर्किट थाना कैंट बनाया गया। वैभव गुप्ता को भी पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर बनाया गया। एसएसपी के द्वारा लगभग उन्नतीस निरीक्षक उप निरीक्षक के ट्रांसफर किए गए हैं।