देहरादूनः आटा चक्की से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

0
267

डोईवाला। थाना डोईवाला पर दिनांक 29.अक्टूबर को अमरेश यादव पुत्र गणेश यादव निवासी-राजीवनगर डोईवाला द्वारा तहरीर देते हुए कहा कि उनकी दुकान यादव आटा चक्की मे 27 अक्टूबर को अज्ञात चोर द्वारा 7000/- रू0 चुरा लिए गए।

जिस पर मु0अ0सं0 391/2022 धारा-380 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिसके बाद 30 अक्टूबर को ग्राम कुडकावाला से आरोपी अब्दुल रहमान स्व0 मीर हसन को चोरी की गई कुल 3500/- रू0 व आधार कार्ड बरामद किया गया।