देहरादूनः कल जिस बेटी को होना था विदा अब उस बेटी की उठेगी अर्थी, परिवार में कोहराम…

0
262

प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है। देहरादून में इसका आंकड़ा तेजी से बाद रहा है। इस समय हर छोटे से लेकर बड़े अस्पतालों में मरीजों की कतारे नजर आ रही है। इस बीच एक दुःखद खबर देहरादून के विकासनगर से आ रही है। यहां एक घर में जिस बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। कल बेटी को विदा होना था वहीं अब उस बेटी की अर्थी उठेगी। जी हां बताया जा रहा है कि जिस युवती की शादी होनी थी उसकी संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार  फतेहपुर निवासी एक युवती पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी।उपचार के बाद बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द लगातार बना हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को सात बजे सिमरन के नाक और कान से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गई। सिमरन की हालत देखकर घबराए हुए परिजन उसको हरबर्टपुर स्थित एक संस्था के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए हायर सेंटर ले जाने के लिए कह दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक युवती का नाम हरबर्टपुर निवासी सिमरन (25) बताया जा रहा है। बताया कि सिमरन की डेंगू की जांच हुई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी, हालांकि जांच रैपिड एंटीजन थी या एलाइजा इसका पता नहीं चल पाया। मामले में जहां जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवती की इसी शुक्रवार यानी कल शादी होने वाली थी। परिवार में शादी की तैयारियां भी जारी थी। जवान बेटी की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here