देहरादूनः सिरफिरे युवक ने की कैबिनेट मंत्री को पकड़ने की कोशिश, लोगों ने की धुनाई…

0
242

Dehradun News: देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां डाकरा बाजार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने ही एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई।  युवक पर कैबिनेट मंत्री पर भी हमला करने का आरोप लगा है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह घटना गढ़ी कैंट क्षेत्र के डाकरा बाजार की है। यहां शुक्रवार सुबह तकरीबन 12:00 बजे के आसपास की है। इस दौरान युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया और कई लोगों के साथ मारपीट की। वहीं दुकान पर बैठे दुकानदारों पर वार कर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे। हंगामा देख वह मौके पर पहुंचे तो सिरफिरे ने उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया। जिसपर लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली।

बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक से पूछताछ की जा रही है। युवक अपना नाम इमरान बता रहा है। बताया जा रहा है कि यह उत्तराखंड से सटे यूपी के बिजनौर का रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here