देहरादूनः खनन के लदे ओवरलोड वाहनों से गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त

0
153

डोईवाला। अठुरवाला में खनन के लदे ओवरलोड वाहनों से गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। सभासद संदीप नेगी ने कहा कि घमंडपुर वन बैरियर के पास से खनन से लदे ओवरलोड वाहन दौड़ते हैं।

जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड नम्बर आठ के सभासद संदीप नेगी ने कहा कि खनन से लदे ओवरलोड वाहनों से क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

वहीं सिंचाई नहरों व पेयजल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। सभासद प्रदीप नेगी, ईश्वर रौथान, अमरा देवी सीता देवी, पूर्णा देवी, सोहन नेगी आदि ने वन चौकी पर प्रदर्शन भी किया।