देहरादून के एसएसपी ने बदल दिये पूरे जिले के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर

0
583

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एसएसपी अजय सिंह ने जिले के 4 दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टरों/सब इस्पेक्टरों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिये हैं।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह

इंस्पेक्टर राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर बनाया गया है।
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट को वाचक एसएसपी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया है।
इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी को प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर मनोज असवाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को प्रभारी एसओजी ग्रामीण से प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर बनाया गया है।

एसआई पीड़ी भट्ट को थाना प्रभारी प्रेमनगर से थाना प्रभारी राजपुर बनाया गया है। गिरीश नेगी को थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रभारी प्रेम नगर बनाया गया है।

एसआई जितेंद्र चौहान को थाना प्रभारी राजपुर से वाचक एसएसपी बनाया गया है। गिरीश नेगी को थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रेमनगर भेजा गया है। संदीप कुमार को एसएसआई थाना कैंट से थाना प्रभारी रानीपोखरी बनाया गया है।

एसआई दीपक धारीवाल को एसओजी ग्रामीण से थाना प्रभारी क्लेमनटाउन बनाया गया है। शिशुपाल सिंह राणा को थाना क्लेमेंटटाउन से थाना प्रभारी चकराता बनाया गया है। उत्तम रमोला को थाना प्रभारी रानी पोखरी से एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है।

एसआई कुलवंत जलाल को थाना प्रभारी चकराता से एसएसआई थाना कैंट बनाया यगा है। दीपक रावत को एसएसआई कोतवाली पटेल नगर से एसएसआई कोतवाली डोईवाला बनाया गया है। मनमोहन नेगी को एएचटीयू पुलिस कार्यालय से एसएसआई कोतवाली पटेल नगर बनाया गया है।

एसआई भुवन पुजारी को पुलिस कार्यालय से एसएसआई थाना सहसपुर बनाया गया है। प्रमोद खूगशाल को एसएसआई थाना सहसपुर से एसआई थाना प्रेम नगर बनाया गया है। विनोद राणा को एएनटीएफ पुलिस कार्यालय से एसएसआई कोतवाली मसूरी बनाया गया है।

एसआई आशीष रावत को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी लक्खीबाग, कोतवाली नगर भेजा गया है। प्रवीन पुंडीर को चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला कोतवाली डालनवाला वाला भेजा गया है। पंकज महिपाल को चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला वाला से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर, थाना बसंत विहार भेजा गया है।

एसआई सत्येंद्र सिंह को चौकी प्रभारी इंद्रानगर, थाना बसंत विहार से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी थाना कैंट बनाया गया है। राकेश पुंडीर को थाना बसंत विहार से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी नया गांव, कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया है।

एसआई मयंक त्यागी को कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेल नगर बनाया गया है। राजेश असवाल को चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर से चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर बनाया गया है। विवेक राठी को चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेम नगर भेजा गया है।

एसआई सत्येंद्र भाटी को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी धर्मवाला थाना सहसपुर बनाया गया है। शोएब अली को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी आईटी पार्क, थाना राजपुर बनाया गया है। धनीराम पुरोहित को चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर से चौकी प्रभारी कुठालगेट थाना राजपुर भेजा गया है।

एसआई अरविंद पवार को थाना क्लेमेंटटाउन से चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमेंटटाउन बनाया गया है। विनय शर्मा को चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन से चौकी प्रभारी हरिपुरकला थाना रायवाला बनाया गया है। विनेश कुमार को चौकी प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला से चौकी प्रभारी एम्स कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है।

एसआई दर्शन काला को एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है। मिथुन कुमार को चौकी प्रभारी विधोली थाना प्रेम नगर से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर बनाया गया है। राजीव धारीवाल को चौकी प्रभारी माल देवता थाना रायपुर से चौकी प्रभारी विधोली थाना प्रेम नगर बनाया गया है।

एसआई सनोज कुमार को चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर बनाया गया है। प्रमोद शाह को पुलिस कार्यालय से चौकी बाजार कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है। कविंद्र राणा को थाना प्रेम नगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर बनाया गया है।

एसआई अर्जुन गुसाई को चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर बनाया गया है। पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here