दिव्यांग प्रमाणपत्र दिखाने के बावजूद रोडवेज में वसूलते हैं किराया, प्रदर्शन कर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

0
446

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने दिव्यांगों से बस में किराया वसूलने व पेंशन समय पर न मिलने से नाराज दर्जनों दिव्यांगों के साथ तहसीलदार के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा।

तहसीलदार यूसुफ अली के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शासनादेश के बावजूद भी दिव्यांजनो से रोडवेज बसों में किराया वसूला जाता है। उन्हासोंने कहा कि नियमावली के अनुसार पूर्ण या आधा अपदृष्टि हो, जिनके एक हाथ पैर, दोनों हाथ, दोनों हाथ या पैर न हों उसके साथ एक व्यक्ति बस में सफर का लाभ उठा सकता है। पर ऐसा नहीं होता। विकलांग प्रमाण पत्र दिखाने के बावजूद उनसे किराया वसूला जाता है। ज्ञापन में कहा कि कई महीनो से दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल पा रही है। जिस कारण दिव्यांगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही पेंशन दिये जाने व पेंशन को तीन हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने की मांग की है। मांगे पूरी न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इस दौरान डॉ. एमए राहुल, जाकिर हुसैन, नरगिस, मुन्नु सिंह, आसिफ, कादिर, राशिद, मोहित, रोहित, अशोक गिरी, संदीप कुमार, सुलेमान, मोबीन, रेखा रानी, मौ. अनीस, मोहन, सचिन, शरीफ, इंद्रपाल, राजकुमार, उपेंद्र कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।