जसपुर : हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

0
288

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर व क्षेत्र के मंदिरों में भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया।

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मंदिरों को सजाया गया तथा हवन, यज्ञ, पूजा अर्चना कर हनुमान जी की आरती की गई। साथ ही हनुमान जी को चोला भी चढ़ाया गया। जिससे पूरा वातावरण हनुमानमय हो गया। साथ ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, गुरुवार को भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर प्राचीन बड़ा शिव मंदिर में महंत ब्रह्म अवतार एवं जय जय राम आचार्य तथा ठाकुर मंदिर में महंत बाबा भगवान दास महाराज जी द्वारा हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया साथ ही नगर व क्षेत्र के काली मंदिर, शिव मंदिर धर्मशाला, रामेश्वर धाम आदि मंदिरों में चोला चढ़ाया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा के चरणों में मत्था टेक कर मन्नते मांगी तथा प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया।

इस अवसर पर विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, खड़क सिंह चौहान, प्रदीप गोयल, सुधीर अग्रवाल भोला, कुलदीप पधान, अभिषेक, दिनेश तोमर, गजेंद्र पालु, विजय जोशी,अशोक खन्ना, ऋषि राज, पराग अग्रवाल, राजीव गोयल, राकेश, लकी, मनीष अग्रवाल, मदन पाल, मनमोहन, आनंद सिंह, रेनू गोयल, सोनिका अग्रवाल, पारुल गोयल, क्षमा अग्रवाल, मनीषा राजपूत, सुषमा आदि भक्तजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here