डीजीपी अशोक कुमार इन एक्शन : नशे के सौदागरों की होगी प्रोपर्टी जब्त

0
304

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : सड़क दुर्घटनाओं के दौरान व्यवसायिक वाहनों की संलिप्तता पाए जाने पर अब वाहन चालक के साथ ही वाहन मालिक पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं नशे के सौदागरों की प्रोपर्टी भी जब्त की जायेगी। यह बात उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कहीं।

शनिवार को नगरपालिका के आॅडिटोरियम में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार के सामने मौजूद लोगों द्वारा रामनगर में यातायात व्यवस्था सुधारने एवं सड़क दुर्घटनायें रोकने के साथ ही युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने की मांग की गई। लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अब व्यावसायिक वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर चालक के साथ ही वाहन स्वामी के खिलाफ भी धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज होगा, इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन दुर्घटनाओं में जांच के बाद यदि वाहन की संलिप्तता सही पाई जाती है तो यह कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने कहा कि नशे पर प्रभावी रूप से रोक लगाने के लिए जिन लोगों के पास से स्मैक आदि चीज है बरामद होती है उनके खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही साथ ही नशे की वस्तुएं कौन लोग उपलब्ध करा रहा है इसको लेकर पुलिस उनकी जड़ों तक पहुंचेगी और नशे के सौदागरों के खिलाफ गैंगस्टर के साथ ही उनकी प्रोपर्टी जब्त करने के निर्देश भी किए गए हैं।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर भी महिलाओं के अधिकारों को बताते हुए कहा कि महिलाएं यदि हो रहे अत्याचारों को सहन करेंगे तो इस पर रोक लगाना मुश्किल होगा। इसके लिए महिलाओं को निडर होकर अपनी समस्याएं रखनी होंगी। जिसके बाद छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का सहयोग भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चालान को लेकर पुलिस का मकसद है कि दुर्घटनाएं कम हां।े यदि चालान को वसूली के अभियान पर लिया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अब उत्तराखंड के हर थानों में हर 3 माह में एक बार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा गरीबों असहाय को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में होगा।

नगर में बढ़ते जाम के लिए डीजीपी ने कहा कि पुलिस अपने स्तर से इस पर काम कर रही है लेकिन वाहन स्वामियों को भी पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने सभी लोगों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील करते हुए कहा कि आज के समय में अपराध रोकने में कैमरे काफी हद तक मददगार साबित हो रहे हैं।

जनसंवाद के दौरान जनप्रतिनिधियों व लोगों ने रामनगर कोतवाल अबुल कलाम एवं समस्त पुलिस स्टाफ की जमकर सराहना की।

रामनगर टैक्सी यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष महबूब आलम द्वारा डीजीपी के समक्ष घोषणा की गई कि रामनगर तहसील व रामनगर ब्लाॅक से संबंधित यदि कोई भी बहन-बेटी शिक्षा ग्रहण करने रामनगर आती है और यदि किसी कारणवश या किसी भी वजह से वह अपने घर जाने में देर हो जाती है या आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाता है तो रामनगर टैक्सी यूनियन पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग व देखरेख में छात्रा/बहन/ बेटी को सुरक्षित उसके निवास स्थान पर निःशुल्क पहुंचायेगी।

इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, आईजी अजय रौतेला, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, एएसपी डाॅक्टर जगदीश चंद्र, देवेंद्र पींचा, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रिटायर्ड अपर पुलिस अधीक्षक टीडी बेला द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here