धामी सरकार ने इस अधिकारी पर की बड़ी कार्रवाई, किया बर्खास्त, जानें मामला…

0
80

उत्तराखंड में सीएम धामी एक्शन में है। वह लगातार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कई बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और अधिकारी को बर्खाश्त कर दिया है।बताया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने टैक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टैक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप था। अब इनके खिलाफ शासन ने बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है । वो फिलहाल सस्पेंड चल रहे है। ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार ने अपनी जांच में आरोपों को सही पाया।इसके बाद अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपा गया। इसके बाद शासन को अनिल कुमार की बर्खास्तगी की संस्तुति वाला पत्र भेजा गया।

बताया जा रहा है कि अनिल कुमार देहरादून के आशारोड़ी पर सचल दस्ते में तैनात थे। इसी दौरान हरियाणा पंजीकरण वाले एक मालवाहक वाहन को उन्होंने रोका और उससे पैसों की डिमांड की। इस बात की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी । इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए गए। जांच के बाद कार्रवाई करते हुए सरकार ने अनिल कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।