जिलाधिकारी ने विकास भवन समीप स्थित ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश

0
24

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को विकास भवन के पास स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑडिटोरियम में चल रहे निर्माण कार्यों और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने दर्शक दीर्घा, मंच निर्माण और अन्य चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करने और अच्छी क्वालिटी का साउंड सिस्टम स्थापित करने के सख्त निर्देश दिए।

कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा किया जाए। मंच को पूरी तरह से दुरुस्त करने और दर्शक दीर्घा में बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी उन्होंने कड़े निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऑडिटोरियम और उसके आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई का उच्च स्तर बनाए रखा जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऑडिटोरियम में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इन मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में निर्धारित उच्च गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑडिटोरियम का निर्माण टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला हो।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ सीएस चौहान और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here