मण्डलीय अपर निदेशक (कुमाऊँ) अजय नौडियाल ने मारा छापा, गैरहाजिर शिक्षकों पर की कार्यवाही

0
196

मोहित गोयल
अल्मोड़ा/चम्पावत (महानाद) : मण्डलीय अपर निदेशक प्रा.शि. कुमायूँ मण्डल नैनीताल अजय कुमार नौडियाल ने शुक्रवार को कुमायूँ मण्डल के जनपद अल्मोड़ा व चम्पावत में विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें रा.प्रा.वि. ध्याड़ी विकासखण्ड धौलादेवी विद्यालय समय से पहले ही बन्द पाया गया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार विद्यालय को बन्द करते हुऐ पाये गये तथा उनके विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक त्रिलोक सिंह विद्यालय से गायब पाये गये, जिस पर नौडियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. अल्मोडा को दूरभाष पर तत्काल उक्त अध्यापकों का वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही नौडियाल ने जनपद अल्मोड़ा के अन्य विद्यालयों रा.प्रा.वि. पेटशाल, रा.प्रा.वि. मनियागर, रा.प्रा.वि. लधौती नवीन का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें रा.प्रा.वि. पेटशाल में विद्यालय में स्वच्छता हेतु प्रधानध्यापक को निर्देशित किया गया। अन्य विद्यालय में पठन-पाठन सन्तोषजनक पाया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 के तहत, रा.इ.का. लोधिया, अल्मोड़ा, पेटशाल, बाड़ीछीना में हाईस्कूल एवं इण्टर की संचालित हो रही परीक्षा का भी उक्त केन्द्रों में मण्डलीय सचल दल द्वारा निरीक्षण किया गया जहा परीक्षायें शान्तिपूर्वक सम्पादित हो रही थीं।

इसके उपरान्त जनपद चम्पावत के विद्यालय रा.प्रा.वि. बौतड़ी का भी निरीक्षण किया गया।फ उक्त विद्यालय भी समय से पहले बन्द पाया गया है। जिस पर अपर निदेशक ने दूरभाष पर उप शिक्षा अधिकारी बाराकोट को तत्काल उक्त अध्यापकों का वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

टीम में प्रधान सहायक कमल चन्द्र व कैलाश सिंह तथा सहायक अध्यापक कुन्दन सिंह रावत व मोहन सिंह लटवाल शामिल थे।