डीएम युगल किशोर पंत ने की पंतनगर से गडप्पू तक बस यात्रा

0
296

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शनिवार को प्रशासनिक अमले के साथ पंतनगर से गडप्पू तक बस यात्रा कर जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, नगर निगम, जिला विकास प्राधिकरण आदि विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की नोडल अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर मैन पावर बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह आदि उपस्थित थे।