डीएम उदयराज सिंह ने किया सरस मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण

0
205

रुद्रपुर (महानाद) : डीएम उदयराज सिंह ने बुधवार को आगामी 10-20 जनवरी तक गांधी पार्क में आयोजित होने वाले सरस मेलें की तैयारियों के मद्देनजर किये जा रहे कार्याे का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएमने कहा कि आगामी 10 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सरस मेले का उद्घाटन हेतु कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय दुरुस्त कर लें। उन्होंने यूआईआरडी प्रांगण में अस्थाई हेलीपैड बनाये जाने के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि के अधिकारियों को निर्धारित मानकानुसार हेलीपैड तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को निर्देश दिए कि गांधी पार्क में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुये शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए भी पार्क की सुंदरता का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करें।

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लैंडस्केपिंग, बेरिकेडिंग विशेष ध्यान रखते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करें जिससे व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम पर मंच एवं जनता को बैठने के लिये उचित व्यवस्था हो, इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने लिए मंच के पास ही व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले आमजन के लिए वाहनों की पार्किंग हेतु सिंचाई विभाग के कैनाल कालोनी में भूमि को चिन्हित कर वहां साफ सफाई के लिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

डीएम उदयराज सिंह ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल को निर्देश देते हुए कहा कि डीडी चौक से इन्द्रा चौक तक हाइवे मार्ग के दोनों तरफ समतलीकरण कर मार्ग को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गांधी पार्क से होते हुये इन्द्रा चौक, गल्ला मंडी, भगत सिंह चौक एवं मुख्य बजार से गांधी पार्क तक रैली का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गल्ला मंडी में जिन स्थानों पर सड़क व डिवाइडर टूटे व खराब हैं उसे शीघ्र ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत व बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मार्गाे से रैली का आयोजन किया जायेगा उन मार्गाे के बिजली एवं टेलीफोन के झूलते हुये तार को शीघ्र ठीक कर लें।

इस अवसर पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, एएसपी चन्द्रशेखर घोड़के, मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सीओ अनुषा बडोला, तहसीलदार दिनेश कुटोला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here