काशीपुर : केडीएफ को दान देने वाले दान दाताओं की होगीं तीन श्रेणी – डायमंड गोल्ड व सिल्वर

0
593

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रविवार को द्रोणा सागर स्थित काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) स्थल पर आयोजित बैठक की शुरुआत केडीएफ फाउंडर ट्रस्टी एवं डायमंड डोनर डॉ. डीके अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उनके पुत्र शलभ अग्रवाल को डायमंड डोनर का प्रमाण देकर उन्हें ट्रस्टी नामित किया गया।

इस मौके पर योगेश जिंदल ने रिक्त हुए महामंत्री पद पर शरत गोयल का नाम प्रस्तावित किया। जिस पर सभी की सहमति बनी। बैठक में केडीएफ की भूमि को एक अच्छे आर्किटेक्ट से डिजाइन करवा कर इस स्थान पर गुरु द्रोणाचार्य को समर्पित आर्चरी एवं निशानेबाजी ट्रेनिंग सेंटर खोलने, ओपन जिम, सेना में जाने वाले युवाओं के लिए ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया।

ट्रस्टियों को अवगत कराया गया कि केडीएफ को आयकर छूट प्राप्त हो गई है। जिससे केडीएफ को दान देने की स्थिति में कुल दान राशि का 50 फीसदी भाग को टैक्स फ्री की सुविधा प्राप्त हो जायेगी। इसे ध्यान में रखते हुए द्रोणासागर में केडीएफ स्थल पर केडीएफ को दान देने वाले दानियों के तीन श्रेणी की डायमंड दिवार, गोल्ड दिवार और सिल्वर दिवार का निर्माण कराकर दानियों द्वारा समर्पित उनके परिवार के नाम की प्लेट लगाई जाएगी, जो युगो युगों तक इस स्थल पर उनकी उपस्थिति दर्ज रखेगी।

केडीएफ ने अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा के सहयोग से एनई रेलवे में लंबित फ्लाइओवर की जांच पूर्ण करवाते हुए रेलवे से पूर्ण क्लीयेरन्ेस बिल्डर को प्राप्त हो गया है। दीपक बिल्डर एमडी दीपक सिंघल ने केडीएफ अध्यक्ष को दो माह में रेलवे के ऊपर का फ्लाइओवर काशीपुर में पहुंचाकर पूर्णतया चालू करने का आश्वासन दिया है। साथ ही सदस्यों ने काशीपुर को पर्यटन एवं शिक्षा केंद्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हर सम्भव सहयोग लेने की बात कही।

वहां पर केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, योगेश जिंदल, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. अरविंद शर्मा, पवन अग्रवाल, सुशील बंसल, शरत गोयल, कूलभूषण गर्ग, योगेंद्र जिंदल, अतुल असावा, अनुज सेठ, विनीत रावल, शलभ अग्रवाल, आयुषी नागर आदि उपस्थित रहे।