विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने कहा है कि प्लेटलेट कम होने का मतलब यह नहीं है कि आपको डेंगू हो गया है। जब तक सही और विश्वसनीय जगह से डेंगू का एलाइवा टेस्ट पाज़िटिव न आये तब तक अपने आपको डेंगू बीमारी से ग्रसित मानना गलत है।
डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि अक्सर लोगों में प्लेटलेट को लेकर भ्रांति की स्थिति है। केवल प्लेटलेट्स कम होने पर यह मान लिया जाता है कि डेंगू है। लेकिन बिना जांच के ऐसा मानना गलत है। मौसम की वजह से कुछ लोग निजी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की जांच करवा रहे हैं। और प्लेटलेट डाउन होने की रिपोर्ट मात्र से डेंगू पाज़िटिव मान कर भ्रमित हो रहे हैं। डेंगू का टेस्ट अलग तरीके से होता है इसलिए जब तक सही और विश्वसनीय जगह से डेंगू का एलाइवा टेस्ट पाज़िटिव न आये तब तक डेंगू बीमारी से ग्रसित मानना गलत है।
डॉ. साहनी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में डेंगू के टेस्ट की समुचित व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में एक या दो मामले काशीपुर क्षेत्र में आये थे। अब तक लगभग एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। सभी का उपचार यहां राजकीय चिकित्सालय में किया जा चुका है। नगर निगम की ओर से डेंगू की बीमारी की संभावना को देखते हुए जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलते हैं वहां मेडिसिन का स्प्रे और फॉगिंग की जा रही है। शहर के ऐसे स्थानों जहां पर रुका हुआ पानी इकट्ठा है वहां पर मेडिसिन स्प्रे का विशेष ध्यान दिया जाता है। नगर के लगभग सभी वार्डों में फॉगिंग की जा चुकी है। अब शहर के सभी धार्मिक स्थलों व स्कूलों में फॉगिंग की जायेगी।
डॉ. साहनी ने लोगों से अपील की है कि लोग डेंगू से न घबराये बस सतर्कता बरतें। अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। फुल बाजू के कपड़े पहने। लिक्विड जैसी चीजों का इस्तेमाल करें। पानी का अधिक प्रयोग करें और अपने आसपास व घरों में सफाई व्यवस्था रखें। इन दिनों में डेंगू का प्रकोप ज्यादा रहता है इसलिए अपना पूरा ध्यान रखें।