दोस्तों के साथ सेक्स करने को मना किया तो प्रेमी ने चाकू से 24 वार कर प्रेमिका की कर दी निर्मम हत्या

0
311

लखनऊ (महानाद) : पुलिस ने सरोजनीनगर में छात्रा की बेरहमी से हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए छात्रा के प्रेमी व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि उसकी आजादनगर निवासी मो. कैफ से दोस्ती थी और उसकी कैफ से राज बात होती थी। जिसके बाद मौ. कैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि हत्या वाले दिन उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका के मां व भाई खैराबाद गये हुए हैं और पिता की रात की ड्यूटी है। जिस पर उसने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिये बुला लिया। उस समय उसके साथ उसके दो दोस्त बदालीखेड़ा निवासी आकाश यादव व दरोगाखेड़ा निवासी विशाल कश्यप भी मौजूद थे। ये लोग बंथरा के बचानखेड़ा में शराब पीने गये थे। इन दोनों ने कैफ से कहा कि अपनी प्रेमिका से हमें भी मिलाओं जिसके बाद तीनों ने तय किया कि पहले कैफ उसेस मिलेगा और जंगल में ले जायेगा इसके बाद उसके दोस्त भी वहां पहुंच जायेंगे।
प्रेमिका के वहां पहुंचने के बाद प्रेमी ने उसपर अपने दोस्तों के साथ सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला। प्रेमिका के मना करने पर आकाश व विशाल ने उसे पकड़ लिया और फिर ये तीनों लोग वहशी बन गये और चाकू से प्रेमिका पर ताबड़तोड़ 24 वार कर डाले। वह चीखती-चिल्लाती रही लेकिन तीनों उसके मरने तक चाकू से वार करते रहे। चाकू के दो वार तो उसके शरीर के आर-पार हो गये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के पेट, पीठ व सीने में चाकू के 24 घाव मिले हैं। इसमें 15 घाव काफी गम्भीर व गहरे बताये गये हैं। डॉक्टरों के अनुसार चाकू के वार से उसकी पेशाब की थैली फट गई, चाकू का एक टुकड़ा उसकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ मिला। उसकी मौत ज्यादा खून बहने से हुई है।
पूछताछ में छात्रा के प्रेमी मौ. कैफ ने बताया कि विशाल व आकाश उसकी प्रेमिका के संबंध बनाने से मना करने व शोर मचाने पर गुस्से में आ गये थे। प्रेमिका के शोर मचाने से उन्हें पकड़े जाने का डर हुआ और सबसे पहले विशाल ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इसके बाद आकाश ने भी उस पर चाकू का वार किया। इसके बाद आकाश ने उसके पैर पकड़ लिये और विशाल ने हाथ, फिर कैफ ने उस पर ताबड़तोड़ वार किये। उसके बाद उन्होंने उसका गला भी दबाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here