भवाली : दोस्तों ने की थी पत्थर मार-मारकर नवीन की हत्या

0
656

भवाली (महानाद) : तिरछाखेत रोड पर हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 6 घंटे में 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि आज दि0 21/12/2021 की सुबह 5.00 बजे भवाली पुलिस को सूचना मिली कि भवाली के नैनीबैण्ड, तिरछाखेत रोड पर एक व्यक्ति का खून से लथपथ नग्न शरीर पड़ा है।

सूचना मिलते ही कोतवाल संजय सिंह गर्ब्याल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना कर झाड़ियो में पड़े एक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करवाई गई तो उसकी पहचान नवीन चन्द्र आर्या (52 वर्ष) पुत्र स्व. रामलाल, निवासी तल्ला तिरछाखेत, भवाली जिला नैनीताल के रूप में की गयी तथा थाना भवाली में एफआईआर सं. 78/2021, धारा 302 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त सनसनीखेज हत्याकांड के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार एएसपी अपराध/यातायात नैनीताल डॉ. श्री जगदीश चंद्र एवं सीओ भवाली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण मे थाना भवाली एवम नैनीताल पुलिस की फोरेन्सिक टीम, डॉग स्क्वाड टीम व सर्विलांस सहित 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीमों के द्वारा घटना से संबंधित अलग-अलग पहलुओं के आधार पर घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी संभावित सीसीटीवी कैमरों का गहनता से निरीक्षण किया गया। जिसमें चार युवकों को मृतक नवीन चंद्र आर्य के साथ जाते हुए देखा गया। जिस आधार पर उक्त चारों युवकों की धरपकड़ हेतु त्वरित गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। जिन्हे मुखबिर की सूचना के आधार पर फरसौली रोडवेज स्टेशन के पास से आज 21/12/21 को ही समय 16.10 बजे गिरफ्तार किया गया। चारों युवक घटना के पश्चात भवाली क्षेत्र से फरार होने की फिराक में थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों मोहित, आकाश, निलेश तथा राजेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक नवीन चंद्र आर्या से एक युवक की पुरानी रंजिश थी। घटना को अंजाम देने के लिए अपने 03 अन्य दोस्तों के साथ मृतक नवीन चंद्र आर्या के साथ शराब पिलाने के बहाने नैनीबैंड, तिरछाखेत रोड की ओर लेकर आए थे और शराब पीने के बाद नशे में ही उनके द्वारा पत्थर मार-मारकर उसकी निर्मम हत्या कर फरार हो गए थे। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त पत्थर व अभियुक्तगणों के खून लगे कपड़े आदि बरामद कर लिये गये हैं।

उक्त सनसनीखेज हत्याकांड के मात्र 6 घंटे के भीतर अनावरण करने पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे द्वारा 5000/- रुपये, एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा 2500/- व एएसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा 1000/- रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गयी है।

पुलिस टीम में एसएचओ भवाली संजय सिंह गर्ब्याल, एसआई प्रकाश सिंह मेहरा, नन्दन सिंह रावत, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, अजय कुमार, नरेन्द्र सिंह, राम सिंह राणा, जगदीश धामी, पंकज पाण्डे, मनोज पाण्डे, चालक प्रेम कुमार तथा फॉरेन्सिक टीम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here