जसपुर : दूसरी कालोनी से आकर बच्चों को पीटने का आरोप, दर्जनों महिलाओं ने की शिकायत

0
909

जसपुर (महानाद) : लक्ष्मीपुर कालोनी निवासी 2 दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर दूसरी कालोनी के युवकों द्वारा उनकी कालोनी में आकर बच्चों व महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

लक्ष्मी नगर कालोनी, जसपुर निवासी ममता सिंह पत्नी अरुण कुमार ने दर्जनों महिलाओं के साथ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शानिवार के लगभग 4 बजे प्रतिदिन की भाँति कालोनी के बच्चे अरुण कुमार के घर के सामने खाली प्लाट में बच्चे खेल रहे थे। तभी वहाँ पर कृष जोशी पुत्र हरेन्द्र सिह अपने साथियों के साथ आकर बच्चों से कहना लगा या तो हमें भी खिलाओं नहीं तो हम तुम्हें मारेंगे। कालोनी के बच्चों के मना करने पर कृष जोशी व उसके साथियों ने गन्दी गालियां देते हुए बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। बच्चों के शोर मचाने पर हरवीर सिंह आदि बचानेे दौड़े तो कृष जोशी ने फोन करके अपने साथियों निखिल कश्यप, जीबांश सहित लगभग 10-12 लड़को को बुला लिया और गन्दी-2 गालियों के साथ खेलने वाले कालोनी के बच्चों व बचाने वालो को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब कालोनीवासी इकठ्ठे हुए तो वे गन्दी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चले गये। ममता ने बताया कि कालोनीवासियों ने शाम को मौ. जोशियान में भाजपा नेता शीतल जोशी के निवास पर जाकर प्रकरण से अवगत कराया तो उन्होंने सम्बन्धित के अभिभावकों को बुलाकर क्षमा माँगते हुए भविष्य मे ऐसा न होने का वचन दिया।

ममता ने बताया कि दिनांक 05.02.2024 तो कृष जोशी व निखिल कश्यप के साथी दोपहर लगभग 2.00 बजे आकर पुनः खेलने वाले बच्चो ंके घरों पर गन्दी गाली देने लगे। जब वहां मौजूद महिलाओं ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो अरविन्द वाल्मिकि व उसके साथियों ने मोबाइल छीनकर फेंक दिया तथा महिलाओं से अभद्रता की तथा बच्चों को जान से मारने की धमकी एवं एससी/एसटी एक्ट लगवाने की धमकी दी।

महिलाओं ने दूसरी कालोनियों से आकर उक्त सभी मारपीट करने वाले असमाजिक तत्वों की पहचानकर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

तहरीर देने वालों मंे ममता सिंह के अलावा मीनाक्षी, रुचि, लक्ष्मी चौहान, सुनीता, राजबाला, प्रतिभा, करुणा, सरिता, सारन्धा, प्रीति, अंशु, मनोज देवी, हृदयेेश देवी, सुरेखा देवी, निर्मला देवी, मंजू देवी, प्रभा, गुंजन, ममता, प्रिंयका चौहान, कुसुम देवी, स्वाति, कविता चौहान आदि शामिल थे।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here