प्रदेश के इन तीन बड़े मंदिरों में महिलाओं और युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू…

0
298

उत्तराखंड देवभूमि के नाम से मशहूर है। सनातन धर्म में भगवान शंकर (शिव) कैलाशपति यानि कैलाश में रहने वाले माने गए हैं। ऐसे में लोग देश -दुनिया से इन मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन करने आते है। ऐसे  प्रदेश के तीन बड़े मंदिरों में महिलाओं और युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पहला मंदिर हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर, पौड़ी जिले में स्थित नीलकंठ महादेव का मंदिर, देहरादून में स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में महिलाएं और युवतियां छोटे कपड़े पहन कर नहीं आ सकती हैं। ये तीनों मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के आधीन आते हैं। इन मंदिरों में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है।

बताया जा रहा है कि महानिर्वाणी अखाड़े की तरफ से महिलाओं और युवतियों के अपील की गई है कि अगर वो मंदिर पूजा पाठ के लिए आ रही हैं, तो भारतीय सभ्यता के अनुसार कपड़े पहन कर आएं। तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा। गौरतलब है कि इन मंदिरों में कम कपड़े पहन कर आने वाली लड़कियों को पहले भी कई बार रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन अब विधिवत रूप से घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here