काशीपुर : पत्नी के बुरे चाल-चलन के कारण जहर खाकर दी थी युवक ने जान, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

0
316
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जहर खाकर जान देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मौहल्ला रजवाड़ा निवासी कुसुम चौहान पत्नी मदन पाल सिंह ने अपने अधिवक्ता संजीव आकाश के माध्यम से अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके पुत्र नितिन कुमार चौहान की शादी बाजपुर रोड निवासी एक युवती के साथ हुई थी। उसकी पुत्रवधु का चाल-चलन अच्छा नहीं था। पुत्रवधु की मां, भाई, मौसी और सौतेले पिता के भड़काने पर उनके घर में क्लेश रहता था। उसने अपने घर में एक किरायेदार रखा हुआ था। एक दिन पुत्रवधु को किरायेदार के साथ देखने पर उनके पुत्र नितिन ने किरायेदार की पिटाई लगा दी। जिसके बाद पुत्र की मानसिक स्थिति ख़राब हो गई तथा ससुराल पक्ष द्वारा लगातार सताए जाने पर बेटे ने जहर खा लिया जहां अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

न्यायालय ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर थानाध्यक्ष काशीपुर को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अर्चना, चंद्रा, मनीष, बेबी व चन्द्रभान के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।