अक्टूबर में लगातार त्योहार होने के कारण छुट्टियों की भरमार, इतने दिन रहेंगे बंद…

0
66

Bank Holiday: बैंक आम लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है। ऐसे में बैंकों में लंबी अवकाश होने पर कई बार ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपको बैंक से जरूरी काम हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सितबंर का महीना खत्म होने में अब बस तीन दिन बाकी है और इन तीन दिनों में भी दो दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके बाद अक्टूबर में लगातार त्योहार होने के कारण छुट्टियों की भरमार है। अक्टूबर में करीब 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते है कब बंद रहेंगे बैंक…

जी हां भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। कस्टमर को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। देशभर के अलग-अलग राज्यों में Eid-e-Milad की छुट्टी अलग-अलग दिन रहने वाली है। 28 सितंबर को भी देश के कई शहरों में Eid-E-Milad/ Eid-e-Meeladunnabi के मौके पर बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है। इसमें अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शामिल है।

वहीं बताया जा रहा है कि 29 सितंबर को भी Eid-i-Milad-ul-Nabi के अगले शुक्रवार के रूप में कई शहरों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इसमें गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर शामिल है। फिर अक्टूबर में गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि और दशहरा के कारण  बैंक कई दिन बंद रहेंगे। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक अक्टूबर के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा प्राइवेट सेक्टर, क्षेत्रीय बैंक में भी 15 दिन अवकाश रहेगा। ऐसे में आपको बैंक संबंधित किसी काम को निपटाने में दिक्कत न हो इसके लिए आप पहले से ही हॉलिडे लिस्ट देखकर अपने छुट्टियों की प्लानिंग करें।

अक्टूबर में इस दिन बैंक रहेंगे बंद-

1 अक्टूबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
8 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 अक्टूबर, 2023- महालया के कारण कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.
18 अक्टूबर 2023- कटि बिहु के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
21 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा.
22 अक्टूबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
24 अक्टूबर, 2023- दशहरा के कारण हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक, में बैंक बंद रहेंगे.
26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर, 2023- लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के कारण कोलकाता समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
29 अक्टूबर, 2023- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here