सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): रामनगर में होने वाले जी 20 सम्मेलन में स्थानीय पत्रकारों को कवरेज करने के लिए पास की व्यवस्था ना होने के चलते आक्रोश व्याप्त हो गया है। पत्रकारों ने 27 को धरने व उपवास का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि रामनगर में 28-30 मार्च तक जी 20 सम्मेलन होना है। मात्र 2 दिन शेष बचे हैं बावजूद इसके स्थानीय पत्रकारों को कवरेज करने हेतु किसी भी तरह की कोई पास की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया है।
स्थानी पत्रकारों ने जी 20 सम्मेलन का जायजा लेने रामनगर पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि जी 20 सम्मेलन में स्थानीय पत्रकारों कवरेज करने से वंचित किया जा रहा है। जिस पर अजय भट्ट ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से फोन पर वार्ता कर पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। वहीं पत्रकारों ने 27 मार्च को 12-2 बजे तक 2 घंटे का तहसील परिसर में धरना व उपवास करेन का ऐलान किया है।
अब देखना है कि रामनगर में होने वाले जी 20 सम्मेलन में स्थानीय पत्रकारों के पास की व्यवस्था होती है या उन्हें कवरेज से वंचित रहना पड़ेगा।
इस दौरान जितेंद्र पपनै, विनोद पपनै, राजीव अग्रवाल, डॉ .जफर सैफी. चंचल गोला, गणेश रावत, चंद्रसेन कश्यप, नितेश जोशी, जुगेश अरोड़ा, राजू वर्मा, सलीम मलिक, नाजिम कुरैशी, विक्की कश्यप आदि पत्रकार मौजूद थे।