धनौल्टी सहित कई जगह बर्फबारी से पर्यटकों के खिले चेहरे, औली ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर…

0
415

Weather Update: उत्तराखडं में जहां नए साल के जश्न की तैयारी है। वहीं इस जश्न के बीच बर्फबारी की खबरे है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटिक साबित हुई है। धनौल्टी सहित कई जगह बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है। बताया जा रहा है कि औली, केदारनाथ (snowfall in auli kedarnath), तुगंनाथ, मिनी स्वीटजरलैंड चोपता और दुगलबिट्टा में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 29 व 30 दिसम्बर को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी देखने को मिली। तो वहीं अन्य जनपदों में भी हल्की बारिश होती रही। बृहस्पतिवार को पहाड़ में दिनभर मौसम खराब रहा और केदारनाथ में एक घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई। धनोल्टी में बर्फ की फुहारें गिरीं जबकि टिहरी और रुद्रप्रयाग में बूंदाबांदी हुई। बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा लिया।

वहीं बताया जा रहा है कि देर रात हुई जोरदार बर्फबारी के बाद औली का नजारा बेहद ही शानदार (Beautiful view of Auli after snowfall) हो गया है। यहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर लिपटी हुई है। केदारनाथ में भी लंबे इंतजार के बाद केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। धाम में हुई बर्फबारी के बाद द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी रूक गये हैं।

बताया जा रहा है कि धाम में एक इंच से अधिक तक बर्फ गिरी है। इसके अलावा मिनी स्वीटजरलैंड चोपता, दुगलबिटटा में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई है। इस सीजन की पहली बर्फ गिरने के बाद जहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल गये है।