अंकिता भंडारी हत्याकांड से युवाओं में रोष, विशाल रैली निकाल की ये मांग…

0
135

देहरादून। संयुक्त छात्र परिषद द्वारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के छात्र-छात्राओं द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा व कठोर सजा के लिए विशाल रैली निकाली गई।

महाविद्यालय से छात्र-छात्राएं बैनर व तख्ती लिए दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करते हुए डोईवाला चौक होते हुए तहसील पर जाकर प्रदर्शन करने लगे व एसडीएम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। कहा कि ऐसे जिन्होंने ऐसा घिनौना कार्य किया है उन हत्यारों को सिर्फ फांसी की सजा ही होनी चाहिए ताकि आने वाले समय में ऐसा किसी की बहन बेटी के साथ यह घिनौना कृत न हो पाए।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक पूरी, छात्र संघ सह सचिव शिवम कोहली, छात्र नेता राजकिरण शाह, संजू ठाकुर ,साक्षी कुकरेती, रिया जोशी ,प्रशांत डोभाल ,विकास राणा ,अमन रावत ,विपिन,अंशुल, तिलक ,अभिमन्यु, शुभम , आयुष उनियाल,अमिश,सुदीप,काजल, अंजली राणा, गौरव , प्रिया रावत, रिया भंडारी, प्रिया भंडारी, गौरव रौतेला, मोनिका नेगी, जगदीश, शीतल,आदि सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।